1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी.मगर इस बजट में क्या टैक्स में कमी आएगी? क्या बचत को बढ़ावा मिलेगा? क्या बढ़तेमेडिकल और रिटायरमेंट कॉस्ट पर ध्यान दिया जाएगा? खर्चा पानी के इस एपिसोड में बातकरेंगे कि बजट 2026 कैसे रोजाना के वित्त पर प्रभाव डाल सकता है. इसमें पुरानी बनावनई कर व्यवस्थाओं पर चल रही बहस पर भी बात करेंगे.