1 फरवरी को केंद्रीय बजट आने से पहले ही इंडियन मार्केट में तनाव का माहौल पसर गया.शेयरों में भारी गिरावट के चलते लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. सोनेऔर चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है, जिससे इंवेस्टर्स असमंजस में पड़ गएहैं. उन्हें क्या खरीदना चाहिए, क्या बेचना चाहिए या फिर इंतजार करना चाहिए? खर्चापानी के इस एपिसोड में जानिए कि सोने की कीमत में लगभग 6% की गिरावट क्यों आई?चांदी की कीमत में 12% तक की गिरावट क्यों हुई? शो में ये भी जानेंगे कि किस बात नेबाजारों में सबसे ज्यादा हलचल मचाई.