तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी सेना के फिल्ड मार्शल असीम मुनीर को जंगके लिए ललकारा है. वीडियो मैसेज के ज़रिये अपना पैगाम उन तक पहुंचाया.तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की तरफ से कमांडर काज़िम ने ये वीडियो मैसेज भेजा है.काज़िम को इस संगठन का 'शैडो गवर्नर' भी माना जाता है. क्या है उस वीडियो मैसेज में?जानने के लिए देखिए वीडियो.