आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में एक नया घोटाला सामने आया है. येघोटाला सिल्क के दुपट्टों से जुड़ा है. विजिलेंस अधिकारियों ने जांच में पाया किदेवस्थानम में 2015 से 2025 के बीच जो सिल्क के दुपट्टे खरीदे गए. वह असल में सिल्कके थे ही नहीं. 10 सालों तक देवस्थानम में सिल्क की जगह पॉलिएस्टर के दुपट्टे भेजेगए. अधिकारियों का मानना है कि इस स्कैम से 54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआहै. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.