थाईलैंड और कंबोडिया के बीच फिर से संघर्ष शुरू हो गया है. 8 दिसंबर को थाईलैंड नेकंबोडिया पर बमबारी की. इसी अक्टूबर में दोनों देशों के बीच डॉनल्ड ट्रंप कीमध्यस्थता में युद्धविराम हुआ था. मगर अब ये टूट गया है. कंबोडिया ने इस हमले कीनिंदा की है, लेकिन जवाब अभी नहीं दिया है. थाईलैंड के पास 5.73 अरब डॉलर का रक्षाबजट, 3 लाख 60 हजार सैनिक, F-16 जेट और गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा है. जबकि कंबोडियाकी सेनाएं छोटी हैं. देखें वीडियो.