तमिलनाडु की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है क्योंकि डीएमके सरकार और राज्यपालआर.एन. रवि आमने-सामने आ गए हैं. विवाद 20 जनवरी को तब शुरू हुआ जब राज्यपालविधानसभा से अपना पारंपरिक भाषण दिए बिना ही बाहर चले गए. मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने इसे विधानसभा का अपमान और संविधान के अनुच्छेद 176 का उल्लंघन बताया है.पूरा विवाद समझने के लिए देखिए वीडियो.