14 नवंबर को सिडनी में एक दुखद घटना घटी. एक कार पार्किंग के बाहर, आठ महीने कीगर्भवती, 33 वर्षीय समन्विता धारेश्वर को उनके पति और छोटे बच्चे के सामने टक्करमार दी गई. पुलिस का कहना है कि एक BMW चालक ने एक किआ कार्निवल को पीछे से टक्करमार दी. टक्कर के कारण खड़ी कार आगे की ओर झुक गई, जिससे धारेश्वर और उनके अजन्मेबच्चे की मौत हो गई. पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो.