29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नई 'इक्विटी रेगुलेशन्स 2026' पर रोक लगा दीहै. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत और जस्टिस जोयमलया बागची की बेंच नेयाचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये फैसला लिया. इन नियमों पर काफी विवाद हुआ था. येक्या नियम था? दी लल्लनटॉप के इस एपिसोड में जानिए. शो में बात महाराष्ट्र केउपमुख्यमंत्री अजीत पवार को विदाई और बजट से पहले आए भारत के आर्थिक सर्वे पर भीकरेंगे.