आज के लल्लनटॉप शो में बताएंगे SIR में लगे सरकारी कर्मचारियों को अपने ही सीनियर्सके खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरना पड़ रहा है? जानेंगे कि महिला BLOs के लिए येसमस्या और भी बड़ी है? ये भी बात करेंगे कि किस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं?इसके अलावा ये चर्चा भी होगी कि दिल्ली की खराब हवा के पीछे का कारण क्या है?दिल्ली के लोगों को इससे कब मिलेगी निज़ात?