खर्चा पानी के इस एपिसोड में बात करेंगे चांदी की कीमतों पर, जो आसमान छू रही है.29 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2 लाख 58 हजार रुपये तक पहुंच गई, जबकि 20 दिनपहले चांदी की कीमत 1 लाख 87 हजार रुपये थी. जानेंगे कि क्या अब चांदी सोने की जगहले रही है? इसके अलावा बात इलेक्ट्रिक व्हीकल और ग्रीन एनर्जी की बढ़ती इंडस्ट्रियलमांग पर भी करेंगे.