भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को अपने संचार साथी साइबर सिक्योरिटी ऐप को सभीनए डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है. जिससे एक बड़ी राजनीतिक औरप्राइवेसी बहस छिड़ गई है. DoT के शुरुआती आदेश में क्या कहा गया? टेलीकॉम मिनिस्टरज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाद में क्या सफाई दी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.