प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 'संचार साथी' ऐप केफैसले पर खूब हंगामा मचा. विपक्ष ने इस पर खूब सवाल उठाए. ऐसे में सरकार ने सभीस्मार्टफोन पर 'संचार साथी' ऐप अनिवार्य करने की योजना पर तेजी से कैसे रिएक्टकिया? इस फैसले को वापस लेने का फैसला क्यों लिया गया? बिहार के CM नीतीश कुमार केThermometer Test का क्या मामला है? ये सब जानने के लिए राजधानी का ये एपिसोडदेखें.