निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने सलमान खान के देर से पहुंचने वाली आदत को 'सिकंदर' कीअसफलता का कारण बताया है. इसके बाद एक गरमागरम ऑनलाइन बहस छिड़ गई है. अब,रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान ने निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ गलवान की लड़ाई केशेड्यूल पर चर्चा करते हुए अपना रुख स्पष्ट किया है. क्या कहा है सलमान खान ने?जानने के लिए देखिए वीडियो.