सहारनपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियोमें इकरा खंडित मंदिर के विषय में लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच वहभावुक भी हो जाती हैं. खंडित मंदिर का क्या मामला है? इस मामले पर बात करते हुएइकरा हसन क्यों भावुक होती हैं? जानने के लिए वीडियो देखें.