आज के दी लल्लनटॉप शो में हम बात करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केदिल्ली दौरे पर. उनकी यात्रा किन मायनों में खास में. बात उस समय की भी करेंगे जबचीन में हुई SCO समिट के दौरान पुतिन और पीएम मोदी एक ही कार में बैठे नजर आए थे.उस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी? इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में SIR पर कोलेकर हुई सुनवाई पर भी चर्चा करेंगे कि इससे BLO की कौन-कौन सी सी समस्याएं दूरहोंगी.