3 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरकर 90.32 रुपये के ऐतिहासिकनिचले स्तर तक पहुच गया. मजबूत GDP नंबर और घटते इंफ्लेशन के बावजूद रुपये मेंभयंकर गिरावट क्यों आ रही है? वो भी इतना कि सिर्फ 3 सालों में ही रुपया 80 सेफिसलकर 90 रुपये के पार चला गया. हमारी GDP मजबूत होने के बाद भी रुपया कमजोर क्योंहो रहा है? RBI क्या कर रहा है? इन सभी का जवाब मिलेगा, आज केखर्चा-पानी एपिसोड में.