दिल्ली मेट्रो में लाखों यात्री रोजाना ट्रेवल करते हैं. कई बार इन यात्रियों केसामान भी मेट्रो में छूट जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो सामान मेट्रोमें रह जाते हैं, उनका क्या होता है? साल 2024 में लोग मेट्रो में 40 लाख कैश सेलेकर 89 लैपटॉप और 193 मोबाइल फोन तक कई चीजें भूले हैं. लेकिन असली सवाल ये है किक्या मालिकों को उनका सामान वापस मिलता है? दिल्ली मेट्रो में खोया-पाया की दिलचस्पप्रक्रिया के लिए ये वीडियो देखें.