बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार में फिर खुलेआम फूट दिखी. रोहिणी आचार्यने एक बार फिर बिना लाग-लपेट तेजस्वी के खासमखास संजय और रमीज पर आरोप लगाए.शनिवार, 15 अक्टूबर की रात रोहिणी अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थितआवास से निकल गईं. संजय यादव तेजस्वी की कोर टीम में हैं. रोहिणी आचार्य का अंदाजपहले से ही मुखर रहा है. उन्होंने 18 सितंबर को एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था,जिसमें संजय यादव के खिलाफ कॉमेंट किया गया था. पूरा मामला क्या है, संजय यादव कौनहैं, रोहिणी ने उन पर क्या आरोप लगाए, जानने के लिए देखें वीडियो.