राजस्थान के भीलवाड़ा में SP के बंगले के सामने से दिनदहाड़े एक लड़की को किडनैप करलिया गया. एक काले रंग की Scorpio में सवार लोग लड़की को गाड़ी में घसीटकर ले गए औरतेजी से फरार हो गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब किडनैपर्स को रोकने कीकोशिश की, तो उन्होंने पुलिस को कुचलने की कोशिश की. लड़की के ससुराल वालों का आरोपहै कि Scorpio में सवार लोग लड़की के परिवार के ही थे. देखें वीडियो.