लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जाति जनगणना से संबंधित अपनेसंसदीय प्रश्न पर केंद्र सरकार के जवाब की तीखी आलोचना की. उन्होंने इसे "चौंकानेवाला" और देश के बहुजन समुदाय के साथ "खुला विश्वासघात" करार दिया. राहुल गांधी नेकहा कि उन्होंने इस प्रक्रिया के लिए ठोस रूपरेखा और समय-सीमा के बारे में जानकारीमांगी थी, लेकिन उन्हें "असंतोषजनक" जवाब मिला. गृह मंत्रालय ने क्या जवाब दिया?देखिए वीडियो.