कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक "घटनाक्रम"समझाते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में उनके 6,000 सेज़्यादा समर्थकों के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटा दिए गए. उन्होंने दावा कियाकि यह कांग्रेस के गढ़ों को निशाना बनाकर की गई एक बड़ी साज़िश का हिस्सा था, जबकिचुनाव आयोग ने इन आरोपों का पुरज़ोर खंडन किया है. क्या आरोप हैं राहुल गांधी के,और क्या कहा चुनाव आयोग ने, जानने के लिए देखें वीडियो.