UPSC 2024 का रिजल्ट आने के बाद, राजस्थान की पूर्वा चौधरी अपने सोशल मीडियाप्रोफाइल के कारण चर्चा में आ गईं. 22 अप्रैल 2025 को UPSC के रिजल्ट घोषित हुए,पूर्वा ने 533वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन अब उनके सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं.लोग उनकी लग्जुरियस लाइफस्टाइल को देखकर, उन्हें मिले आरक्षण पर सवाल उठा रहे हैं.क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.