पंजाब के Sangrur में गंजेपन के इलाज के चलते कई लोगों को अपनी आंख गंवानी पड़ गई.संगरुर में स्थित काली मंदिर के पास एक कैंप (Sangrur Camp) लगाया गया जहां गंजेपनके इलाज का दावा किया गया था(Hair Treatment Scam). इसका खूब प्रचार-प्रसार हुआ. सैकड़ों लोग कैंप में दवा लगवाने पहुंच गए. जैसे ही दवा बालों में लगाई गई. लोगोंकी आंख में जलन होने लगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 65 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए.इसके बाद क्या हुआ? कैसे कई लोगों की आंखों में जलन होने लगी? वहां मौजूद लोगों नेक्या बताया? पुलिस ने मामले में क्या जानकारी दी? देखिए वीडियो.