दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal का काफिला विपक्षी पार्टियों केनिशाने पर हैं. पंजाब के होशियारपुर जिले में मंगलवार चार मार्च की रात उनका काफिलादिखा. वो विपश्यना मेडिटेशन सेंटर पहुंचे थे. उनके Convoy में कुल 18 गाड़ियां थी.इनकी तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत कई अन्यनेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए. क्या कहा उन्होंने? क्या है पूरा मामला? देखिएवीडियो.