करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का आकस्मिक निधन परिवार के लिए एक बड़ा सदमाथा. लेकिन उनके निधन के तुरंत बाद, उनकी ₹30,000 करोड़ की विशाल संपत्ति को लेकर एककड़वा झगड़ा शुरू हो गया. करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान ने दिल्ली उच्चन्यायालय का रुख किया है. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर संजय की वसीयतमें जालसाजी करने का आरोप लगाया है, यह आरोप लगाते हुए कि यह मनगढ़ंत है और इसमेंउन्हें गलत तरीके से शामिल नहीं किया गया है. संजय की मां, रानी कपूर ने दावा कियाकि उन्हें अपने बेटे की मृत्यु के शोक में रहते हुए ही कागज़ों पर हस्ताक्षर करनेके लिए मजबूर किया गया था. खबरों के अनुसार, परिवार में विरासत को लेकर तनाव बढ़रहा है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.