जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की सभी राजनीतिकपार्टियों को निशाने पर लिया. प्रशांत ने ‘माइ बहन मान' योजना पर सवाल उठाते हुएकहा कि साल भर पहले नीतीश कुमार, कांग्रेस और तेजस्वी यादव की सरकार थी. उन्हेंपैसे देने से किसने रोका था? प्रशांत ने हिसाब लगाते हुए बताया कि बिहार का बजट 3लाख करोड़ रुपये का है. उसमें से योजना बजट मात्र 1 लाख करोड़ रुपये का है. योजनाएंकैसे पूरी होंगी? क्या हिसाब बताया प्रशांत ने? देखिए वीडियो.