जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बीते दिन रविवार 18 मई को बिहार के CMनीतीश के गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. लेकिन इस दौरान गांव में उन्हें एंट्री नहींमिली. प्रशांत की इलाके के SDM से बहस होने लगी. बहस से जुड़ा एक वीडियो भी सामनेआया. साथ ही प्रशांत ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कई सवाल खड़े किये. क्याबताया उन्होंने? देखिए वीडियो.