पीएम मोदी ने सोमवार 26 मई को पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी थी कि सुख चैन से रहोरोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही. अब इस पर पाकिस्तान की ओर से भी रिएक्शन आ गयाहै. पाकिस्तान की सरकार ने पीएम मोदी के इस बयान को नफरत फैलाने वाला और खतरनाकउकसावे वाला करार दिया.पाकिस्तान इसके जरिए दुनिया के सामने पेश करके सहानुभूतिबटोरना चाहता है. हालांकि भारत के इस सख्त रुख को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तरहसपोर्ट और तारीफ मिल रही है. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.