प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले, तनाव की स्थिति पैदा हो गईहै. बताया जा रहा है कि डीएमके (DMK) के एक वरिष्ठ सदस्य ने कथित तौर परप्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से "जान से मारने की धमकी" दी है. एक वायरल वीडियोमें, डीएमके दक्षिण जिला सचिव जयपालन ने कथित तौर पर भीड़ से कहा कि तमिलनाडु काकल्याण प्रधानमंत्री को हटाने पर निर्भर करता है. सच क्या है? जानने के लिए देखिएवीडियो.