बिहार के पटना में एक चौंकाने वाली घटना वायरल हो रही है. यहां पांच यात्रियों कोले जा रही एक एसयूवी पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में फंस गई. भागलपुर की रहने वालीड्राइवर नीतू सिंह चौबे का आरोप है कि चुनाव के दौरान "सरकार को बदनाम करने कीसाज़िश" के तहत 20 दिनों तक गड्ढे की देखभाल नहीं की गई. उन्होंने दावा किया किBUIDCO सहित अन्य अधिकारियों ने बैरिकेड्स जैसे सुरक्षा उपाय लागू नहीं किए, जिससेलोगों की जान जोखिम में पड़ गई. नीतू ने बताया कि एक और बाइक सवार उसी गड्ढे मेंगिर गया था, और स्थानीय लोग घटनास्थल पर रोज़ाना दुर्घटनाओं की सूचना देते ह.सौभाग्य से, सभी यात्रियों को बिना किसी चोट के सुरक्षित बचा लिया गया. इस घटना औरइससे जुड़े आरोपों के बारे में और जानने के लिए देखें वीडियो.