बिहार की राजधानी पटना में एक नीट की छात्रा के रेप का मामला सामने आया है. घटनाकी रिपोर्टिंग करने के लिए लल्लनटॉप की टीम पटना पहुंची. साथ ही शंभू गर्ल्स हॉस्टलका दौरा भी किया. इस दौरान हमारी रिपोर्टर नेहा ने आस-पास के लोगों से भी घटना केबारे में बात की. स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में क्या बताया? शंभू गर्ल्सहॉस्टल के बारे में स्थानीय लोग क्या कहते हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.