पटना में हुए छात्रा के रेप और मौत का मामला अभी सुलझ नहीं पाया है. इस केस को लेकरहमारी रिपोर्टर नेहा ने फिजिक्स वाला कोचिंग पहुंची. जहां छात्रा NEET की तैयारीकरती थी. यहां नेहा ने एक महिला टीचर से मुलाकात कर उनसे बात की. जिन्होंने NEET कीछात्रा के बारे में बताया. पटना रेप केस क्या है? टीचर ने छात्रा के बारे में क्याबताया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.