बिहार के पटना में एक युवा मेडिकल छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. दोहफ्ते बीत जाने के बाद भी बिहार पुलिस के पा कोई स्पष्ट जवाब नहीं है. क्या येआत्महत्या थी या कोई गंभीर अपराध को छिपाने के लिए की गई कोशिश? गंभीर चोटों की बातसामने आने के बाद भी मामले को शुरू में आत्महत्या क्यों बताया गया? राजधानी का येएपिसोड नीतीश कुमार सरकार, बिहार पुलिस और सत्ताधारी गठबंधन के लिए कई सवाल खड़ेकरता है.