संसद का विंटर सेशन की शुरुआत हो चुकी है. यह सेशन 19 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें 19दिनों में 15 बैठकें होंगी. 18वीं लोकसभा का 6वां सेशन और राज्यसभा का 269 वां सेशनसुबह 11:00 बजे शुरू होगा. लेकिन इससे पहले हम आपको लालू यादव की उस मशहूर भाषण कोसुनाएंगे. जिसने पूरी संसद को खुश कर दिया था. लालू यादव ने क्या भाषण दिया था?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.