देश में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस सांसददीपेंद्र सिंह हुड्डा एक दमदार भाषण दिया. उन्होंने FY 2025-26 में भारत का करंटअकाउंट डेफिसिट GDP के 1.3% से बढ़कर 1.7% होने का अनुमान है. हुड्डा ने एविएशन,टेलीकॉम, पोर्ट, कंटेनर, मीडिया और रिटेल जैसे खास सेक्टर में मोनोपॉली के खतरनाकरूप से बढ़ने की ओर इशारा किया. हुड्डा ने अन्य किन मुद्दों को उठाया? ज्यादा जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.