लोकसभा में आज BJP ने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग को खुश करने और देश का विभाजन करनेके लिए जानबूझकर वंदे मातरम के दो छंदों को हटाने का आरोप लगाया. विपक्ष ने इसकाकड़ा पलटवार करते हुए कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय गीत को सांप्रदायिकरंग देने की BJP की नई कोशिश है. दी लल्लनटॉप शो में बात मलयालम एक्टर दिलीप पर भीकरेंगे. उन्हें 2017 के एक एक्ट्रेस से यौन उत्पीड़न मामले में केरल की एक अदालत नेबरी कर दिया है. देखें वीडियो.