पप्पू यादव ने एक बयान में तेज प्रताप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि प्यार करनाऔर शादी करना कोई अपराध नहीं है. उन्होंने पार्टी के दोहरे मापदंड पर सवाल उठातेहुए पूछा कि गंभीर आरोपों वाले व्यक्ति पार्टी का हिस्सा क्यों बने हुए हैं जबकितेज प्रताप को निशाना बनाया जा रहा है. पप्पू यादव ने क्या कहा, जानने के लिए पूरावीडियो देखें.