हरियाणा के पानीपत स्थित एक निजी स्कूल से बाल शोषण का एक चौंकाने वाला मामला सामनेआया है. सोशल मीडिया पर दो विचलित करने वाले वीडियो वायरल हुए हैं एक में स्कूलड्राइवर ने दूसरी कक्षा के एक बच्चे को सिर्फ़ इसलिए रस्सी से बांधकर उल्टा लटकादिया क्योंकि वह होमवर्क नहीं लाया था, और दूसरे में प्रिंसिपल बच्चों को सहपाठियोंके सामने थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चे की मां और दादी ने बताया है किकैसे डर और धमकियों ने बच्चे को चुप करा दिया. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी औरकिशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस विचलित करने वाली घटना केअपडेट के लिए देखें पूरा वीडियो.