पूनम नाम की 30 वर्षीय महिला पर चार बच्चों को मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहाहै कि उसने कथित तौर पर बच्चों की खूबसूरती से जलकर ये कदम उठाया. महिला ने जिन चारबच्चों को मारा, उनमें तीन उसकी भतीजियां और एक उसका ही बेटा है. पुलिस का कहना हैकि पूनम ने चारों मौतों की बात कबूल कर ली है. जबकि फोरेंसिक टीमें अब हर पुराने'हॉट टब' हादसे को फिर से खोल रही है. देखें वीडियो.