पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को ‘इनाम’ मिला है. वह पाकिस्तानी सेनाके जनरल से फील्ड मार्शल बन गए हैं. मंगलवार 20 मई को उनका प्रमोशन कर दिया गया.इसके साथ ही वह पाकिस्तान के इतिहास के दूसरे फील्ड मार्शल बन गए. फील्ड मार्शलबनाए जाने पर आसिम मुनीर ने सबसे पहले ‘अल्लाह को शुक्रिया’ कहा है. उन्होंने कहा,मैं यह सम्मान पूरे देश, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों, खासतौर पर नागरिक और शहीदोंतथा गाजियों को समर्पित करता हूं. मुनीर ने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत सम्मान नहींहै, बल्कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं और पूरे राष्ट्र का सम्मान है. इससे पहले येपद किस पाकिस्तानी जनरल को मिला था जानने के लिए देखें वीडियो.