ऑपरेशन सिंदूर के बाद से LOC पर लगातार पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर काउल्लंघन किया जा रहा है. 7 मई को इंडियन आर्मी के फाइव फील्ड रेजीमेंट के लंस नायकदिनेश कुमार शहीद हो गए. दिनेश, हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे. 7 मई की रात,वाइट नाइट कोर की तरफ से उनके शहीद होने की जानकारी सामने आई. बेटे के शहीद होने कीखबर सुनकर उनके पिता ने क्या कहा? देखिए