ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से कई विजुअल सामने आए, लेकिन इस हमले के ठीक एकदिन पहले 6 मई को पाकिस्तान में कुछ और भी घटा, जिसकी ज्यादा बात नहीं हुई. दरअसलपाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाक सेना पर दो हमले हुए थे. जिसमें 14 लोगोंकी मौत की खबर है. क्या है पूरा मामला? किसने कराये ये हमले? देखिए वीडियो.