जम्मूृ-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद कुल 26 लोगों की मौत कीखबर आ रही है. जिसमें 16 लोगों की मौत की आधिकारिक लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्टमें कर्नाटक के शिवमोगा से आने वाले मंजूनाथ का नाम भी शामिल हैं. मंजूनाथ उनकीपत्नी पल्लवी और बेटे के साथ घूमने आये थे. अब पल्लवी ने इस दर्दनाक घटना के बारेमें बताया. क्या कहा उन्होने? आतंकियों ने पल्लवी से क्या कहा? देखिए वीडियो.