प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर से ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी कीचर्चा करते हुए पाकिस्तान सख्त मैसेज दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 22अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया. उन्होंने कहा किपाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है?इस दौरान पीएम ने आगे कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलायागया है. उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान के लिए एक रेड लाइन तय कर दी और स्पष्टकर दिया कि अगर पाकिस्तान ने इस रेखा को लांघना चाहा तो पाकिस्तान अपने विनाश कोन्यौता देगा. देखें वीडियो.