ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान आर्मी द्वारा भारत के सीमावर्ती इलाकों परअंधाधुंध गोले दागे जा रहे हैं. इसमें पूंछ के कई रिहायशी इलाके भी आए. इन हमलोंमें कई आम लोगों को निशाना बनाया गया. इंडिया टुडे से जुड़े आशुतोष मिश्रा नेग्राउंड पर लोगों से बात की. क्या दिखा कैमरे में? क्या बताया लोगों ने? देखिएवीडियो.