राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावाकिया जा रहा है कि उन्होंने कहा था कि ISI (आईएसआई) ने भारत में खुफिया काम के लिएमुसलमानों से ज़्यादा हिंदुओं की भर्ती की है. लेकिन क्या यह वीडियो असली है यानकली? इस वीडियो में, हम तथ्यों का विश्लेषण करते हैं, स्रोत की जांच करते हैं, औरइसकी सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं.