उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज मेहता की कार पानी से भरे एकप्लॉट में गिर गई थी. वे कई घंटे तक अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करते रहे.उनके पिता ने गुहार लगाई. इमरजेंसी कॉल की, पुलिस, SDRF फायर ब्रिगेड और बाद मेंNDRF की टीम मौके पर पहुंची. फिर भी किसी ने समय पर कार्रवाई नहीं की. राजधानी काये एपिसोड, अधिकारियों के दिए गए बहाने, बुनियादी सुरक्षा उपायों की कमी औरराजनीतिक नेताओं की दिखाई गई चिंताजनक असंवेदनशीलता को दिखाता है.