16 जनवरी को नोएडा इंजीनियर युवराज मेहता की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गईथी. उनका शव उसी दिन बाहर निकाल लिया गया था. मगर 20 जनवरी को दूसरा ऑपरेशन चला. येथा उनकी गाड़ी को पानी से निकालने का. मगर यहां भी एक अजीब घटना हो गई. जब उनकी कारको रस्सी से बांधकर निकालने की कोशिश की गई, तो रस्सी ही टूट गई. देखें वीडियो.