दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में बात आज 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहताकी मौत पर करेंगे. कैसे उनकी मौत ने भारत के 'वर्ल्ड क्लास सिटी' बनने के सपनों कीकड़वी सच्चाई को उजाकर कर दिया है. बात करेंगे कि जब कैसे कई बचाव दल मौके परपहुंचे. फिर भी कथित तौर पर शुरुआत में पानी में कोई नहीं उतरा. इस घटना काजिम्मेदार कौन है? सरकार क्या कर रही है? इसके अलावा चर्चा ऑक्सफैम इंटरनेशनल की नईअसमानता रिपोर्ट की भी करेंगे.