यूपी के नोएडा में 16 जनवरी की रात युवराज मेहता की कार नोएडा के सेक्टर 150, प्लॉटA-3 में पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई. गड्ढा करीब 30-40 फीट गहरा था. कईइमरजेंसी एजेंसियां - पुलिस, फायर सर्विस, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल और यहां तक किNDRF के मौजूद होने के बावजूद समय पर मदद न मिलने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जासकी. एक्सीडेंट के बाद इमरजेंसी एजेंसियां क्यों फेल हुईं? जानने के के लिए पूरावीडियो देखें.